Whatsapp UPI PIN Change और Reset कैसे करे । जानिये आसान स्टेप

4/5 - (1 vote)

whatsapp upi pin change kaise kare :- दोस्तों आप सभी को पता ही होगा कि व्हाट्सएप एक लोकप्रिय शेयरिंग एप्लीकेशन है और आज के समय में बिलियन से भी अधिक व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है।

हमारे पास अक्सर whatsapp यूजर के मैसेज आते हैं की व्हाट्सएप में यूपीआई चेंज कैसे करें और हम अपना व्हाट्सएप का यूपीआई पिन भूल गए हैं तो कैसे पता करें, यदि आप भी व्हाट्सएप वॉयलेट इस्तेमाल करते हैं और आपके साथ भी ऐसी समस्या हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।

दोस्तों जैसा हम सभी को पता है कि व्हाट्सएप एक whatsapp एप्लीकेशन है जिसके द्वारा फोटो, वीडियो, मैसेज, पीडीएफ फाइल, लिंक एक दूसरे के साथ शेयर करते थे। आज उसी व्हाट्सएप के द्वारा हम एक दूसरे के बैंक के अकाउंट में पैसा भी सेंड कर सकते हैं.

मगर कम ऐसे व्हाट्सएप यूजर हैं जिनको उनके बारे में पता है कि आखिर व्हाट्सएप के द्वारा भी हम पैसा भेज सकते हैं लेकिन शायद आप whatsapp पेमेंट के बारे में जानते हैं क्योंकि आज आपने व्हाट्सएप यूपीआई पिन चेंज करना सीखने वाले हैं।

व्हाट्सएप पेमेंट वायलेट क्या है?

यदि आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं और व्हाट्सएप पेमेंट के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको सिंपल तरीका में बताऊं जिस तरह से आप फोन पर, पेटीएम, google pay तथा amzon pay के द्वारा लेनदेन करते हैं मोबाइल रिचार्ज करते हैं, बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करते हैं, सेम उसी तरीके से आप व्हाट्सएप के माध्यम से सभी प्रकार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।whatsapp upi id change or Forgot kaise kare

जब व्हाट्सएप के द्वारा हम किसी दूसरे व्यक्ति के account में पैसा भुगतान करते हैं तो उस समय एक पिन डालना होता है जब हम whatsapp Payment create करते वक्त सुरक्षित पिन के रूप में सेट करते हैं।

लेकिन दिक्कत तब आती है जब हम अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं। तो ऐसे में हम पेमेंट नहीं कर पाते हैं और इसके लिए आपको एक न्यू पिन जनरेट करना होता है।

इसे भी देखे :-

मगर कई ऐसे व्हाट्सएप उपभोक्ता है जो किसी दूसरे व्यक्ति के सामने उस पिन को छुपा नहीं पाते हैं या आपके फैमिली या रिश्तेदार तथा फ्रेंड सुरक्षित पिन को देख लेते हैं जिसके कारण पेमेंट सुरक्षित नहीं है और ऐसे में आप यूपीआई पिन चेंज करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल आसान स्टेप में change कर सकते हैं।

व्हाट्सएप में यूपीआई आईडी पिन चेंज कैसे करें । whatsapp upi pin change kaise kare?

  • सबसे पहले व्हाट्सएप एप्स ओपन करें।
  • अब ऊपर के राइट साइड में थ्री डायट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • Payments विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब बैंक अकाउंट पर क्लिक करे।
  • इसके बाद change UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब पुराना यूपीआई पिन डालें यानि जिस पिन के द्वारा पैसा सेंड करते हैं वह upi पिन डाले।
  • उसके बाद New Pin दर्ज करें।
  • दूसरा new Pin enter करे।

Your upi pin for bank account××××××565 was Change successfully. मैसेज शो करेगा साथ ही साथ आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर भी मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपका यूपीआई पिन चेंज हो चुका है।

इसे भी देखे :-

अब आप न्यू यूपीआई पिन के द्वारा व्हाट्सएप से पैसा भेज सकते हैं साथ ही साथ व्हाट्सएप एप्लीकेशन मे इस न्यू pin के द्वारा पैसा चेक भी कर सकते हैं।

व्हाट्सएप यूपीआई पिन फॉरगेट कैसे करें । How to Forgot upi pin in whatsapp?

यदि whatsapp के माध्यम से आप पैसा का लेनदेन करते हैं लेकिन किसी कारण से यूपीआई पिन भूल गये हैं तो बताएंगे स्टेप के माध्यम से आप आसानी से यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।
  • थ्री डायट पर क्लिक करें।
  • Payments विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद Forgot UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Continue बटन पर क्लिक करे।
  • अब Debit card का लास्ट 6 digit नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद ATM कार्ड का Expiry माह और साल डाले।
  • Confirm बटन पर क्लिक करे।
  • अब OTP डाले।
  • इसके बाद New upi pin डाले।
  • दूसरा न्यू UPI PIN डाले।

अब आपके moblie पर UPI pin create शो करेगा, इसका मतलब है कि आपने जो अभी न्यू UPI पिन जनरेट किए हैं वह पिन बन चुका है अब आप इस पिन के द्वारा व्हाट्सएप पेमेंट वायलेट का आनंद ले सकते हैं।

फ्रेंड आप में से कई ऐसे व्हाट्सएप यूजर होंगे जो व्हाट्सएप पेमेंट के बारे में काफी कम जानते होंगे, तो यदि आप व्हाट्सएप Payments इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं ताकि हम अगले पोस्ट में व्हाट्सएप पेमेंट वॉयलेट कैसे बनाएं इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर करेंगे।

इसे भी पढ़े :-

अंतिम बात :

तो आशा करते हैं आज के whatsapp upi pin यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा. तो आप से रिक्वेस्ट है कि आपके जितने भी व्हाट्सएप फ्रेंड या ग्रुप है उसके साथ इस लेख को जरूर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके कि हां अब व्हाट्सएप के द्वारा भी लेनदेन कर सकते हैं यह लेनदेन बिल्कुल ही निशुल्क रहेगा।