जिओ यूपीआई कैसे बनाएं 2023 । How To Create BHIM UPI ID Jio

4.5/5 - (4 votes)

jio bhim upi id kaise banaye :- तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल मे बात करने वाले हैं jio भीम यूपीआई आईडी के बारे में, यदि आप भी अपने मोबाइल में UPI बनना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगा।

जेसा आप लोगों को मालूम होगा कि अभी के डेट में बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है जो कि भीम यूपीआई प्रोवाइड करवाता है और आप लोगों को पता ही होगा कि मार्केट में पहले से ही कई mobile wallet उपस्थित है जैसे कि पेटीएम, फोनपे, Google Pay इत्यादि।

लेकिन हाल में ही जिओ यूजर के लिए भी बहुत ही बेहतरीन फीचर लॉन्च किया है वह फीचर क्या है इसके फायदे तथा फीचर का लाभ के बारे में जानकारी हासिल करने वाले हैं।

How to create jio UPI I’D on my jio appjio bhim upi ID

आज के दैनिक जीवन में बहुत से ऐसे काम ऑनलाइन हो चुका है जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल रिचार्ज तथा पानी बिल और भी बहुत कुछ ऑनलाइन पेमेंट भुगतान कर सकते हैं इसी को देखते हुये मुकेश अंबानी ने अब माय जिओ पर यह फीचर लॉन्च कर दिया है. मुकेश अंबानी ने यह भी दावा क्या है.

कि आज से इस फीचर का लाभ सभी mobile यूज़र उठा सकते हैं और वह भी बिल्कुल निःशुल्क, अगर किसी भी तरह के ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो उसको बेहतरीन छूट के साथ शॉपिंग करने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़े :-

जिओ भीम UPI बनाने के लिए कोन से दस्तावेज

यदि आप जियो का ग्रहका है और जिओ की UPI तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास तीन विकल्प होने चाहिए पहला आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए और दूसरा DEBIT कार्ड होना चाहिए तथा बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी हम यूपीआई आईडी तैयार कर सकते हैं।

जियो भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं ( jio bhim upi id kaise banaye )

Follow This Steps :-

1 :- सबसे पहले आपको जिओ एप्स को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपके होम स्क्रीन पर लिस्ट में आपको सेकंड नंबर पर भीम यूपीआई आइकन दिखाई देगा तो फिर उस पर क्लिक कर देना है। UPI ID कैसे बनाये

 2 :- sing करने के लिए आपको lets ged started पर click करे, अब आपसे पूछा जाएगा किस सिम में आप #UPI बनाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लेना है। याद रखना है की आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर ऐड होना चाहिए तभी आप भीम यूपीआई आईडी बना सकते हैं।

3 :- सिम सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे में प्रोसीड का ऑप्शन दिखाई देगा तो फिर उस पर क्लिक कर देना है। अब 2 सेकंड वेट कर लेना है वेट करते हैं आपके सामने कुछ इस तरह से इमेज दिखाई देंगे जैसा आप फोटो में देख सकते हैं।

4 :- अब आपसे पूछा जाएगा सेटअप इन, तो इसके लिए आप फोर डिजिट पिन एड करना पड़ेगा, जो आप किसी तरह का लेनदेन करते हैं जैसे कि मोबाइल रिचार्ज या बिजली बिल भुगतान करते हैं उस समय पिन पूछा जाएगा आपको इन बातों को ध्यान में रखना।

5 :- इन सारे बातों को ध्यान में रखते हुए अब आपसे पूछा जाएगा आप बैंक अकाउंट किसी बैंक मे है उसे सर्च करके और ऐड कर ले, इसके लिए सर्च ऊपर सर्च बार पर क्लिक करे।

6 :– ऐड होते ही आपका भीम यूपीआई बनकर तैयार हो जाएगा।

अब आप कभी भी कहीं भी इसे इस्तेमाल करके आप मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान आसानी से कर सकते हैं तो जैसा आप यहां पर फोटो में देख सकते हैं।

Jio भीम upi से पैसा कैसे भेजे?

दोस्तों जब हम जियो भीम यूपी बना लेते हैं तब हमारे मन में ऐसे सवाल आते हैं कि इसे पैसा कैसे ट्रांसफर करें तो मैं आपको बता दूं कि इसे पैसा ट्रांसफर करने के कई ऑप्शन है आप किसी मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं यूपीआई के द्वारा भेज सकते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करें।

  • तो सबसे पहले jio bhim upi खोले।
  • To बैंक account upi विकल्प पर क्लिक करे।
  • Bank transfer ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब खाताधार का नाम दर्ज करे।
  •  बैंक account नंबर भरे।
  • दूसरा बैंक account इंटर करे।
  • IFSC Code भरे।
  • Proceed बटन पर क्लिक करे।
  • अब जितना पैसा भेजा चाहते हैं वह amount डाले।
  • Pay विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद UPI पिन enter करे।

इतना करते ही आपके बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर हो जाएगा और इसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर भी एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें अमाउंट डिपॉजिट लिखा होता है।

इसे भी पढ़े :-

अंतिम बात :- आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस पेज पर विजिट किया है और अगर आपको इस पेज से संबंधित कोई समस्या है तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं, फिर मैं उस समस्या को जल्द से जल्द हल करता हूं।

निष्कर्ष :-

दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा ऐसे में अगर आप भी इस तरह का आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, और अपने दोस्तों तक इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके।