whatsapp me bank account add kaise kare

4.5/5 - (2 votes)

WhatsApp Payments Bank account link kaise kare : दोस्तों जैसा हमलोगों को पता है व्हाट्सएप एक शेरिंग प्लेटफॉर्म है इसके साथ-साथ व्हाट्सएप वॉयलेट भी हैं. ऐसे कम व्हाट्सएप यूजर हैं जिनको whatsapp Payment के बारे में पता है लेकिन आप इनके बारे में जानना चाहते हैं यदि आप भी व्हाट्सएप पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करना चाहते हैं और अभी व्हाट्सएप मे अपना बैंक अकाउंट लिंक करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट होने वाला है।

व्हाट्सएप pay एक ऐसी डिजिटल वायलेट एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं जैसा आप सभी जानते होंगे कि इंडिया में बहुत सारे वाइलेंट एप्लीकेशन है जैसे फोन पर, गूगल पर और पेटीएम फिर भी व्हाट्सएप एक ऐसी मोबाइल wallet है.whatsapp me bank account add kaise kare

जहां पर अधिक लोग इंटरेस्ट हैं whatsapp Payment के द्वारा पेमेंट लेनदेन करते हैं यदि आप व्हाट्सएप के माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं तो यह बिल्कुल ही संभव है लेकिन यदि आप पैसा मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप में अपना बैंक अकाउंट add करना होगा।

व्हाट्सएप मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें? । whatsapp me bank account add kaise kare

  • Whatsapp खोले।
  • थ्री डायट पर क्लिक करे।
  • Payments विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब निचे add Payment Method पर क्लिक करे।whatsapp me bank account link kaise kare
  • Continue बटन पर क्लिक करे।
  • अब अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करे।
  • Verify ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब कुछ समय wait करे।
  • Add ऑप्शन पर क्लिक करे।

इतना करते ही आपके व्हाट्सएप अकाउंट में बैंक account add हो चुका है अब आप दुबारा व्हाट्सएप ओपन कीजिए और पेमेंट विकल्प पर क्लिक करें. नीचे देख सकते हैं कि आपका बैंक अकाउंट एड हुआ है या नहीं, यदि शो कर रहा है तो इसका मतलब है कि ऐड हो चुका है।

ध्यान :- आपको बता दूं कि जब भी आप व्हाट्सएप में अपना बैंक अकाउंट ऐड करने के बारे में सोचे या कर रहे हैं तू इस बात को ध्यान में रखें कि आपके बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक है वही mobile number व्हाट्सएप अकाउंट में भी होना चाहिए यानी बैंक अकाउंट का नंबर और व्हाट्सएप अकाउंट का नंबर दोनों सेम होना चाहिए तभी आप व्हाट्सएप में बैंक अकाउंट लिंक कर पाएंगे.

Whatsapp pay के फायदे?

  • एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में सेंड कर सकते हो।
  • व्हाट्सएप पेमेंट लिंक शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।
  • UPI के द्वारा किसी भी देश के व्यक्तियों को पैसा भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप Payments में और कई तरह के फीचर है जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो आपको पता चल जाएगा।

इसे भी देखे :-

अंतिम बात :-

आज हमने इस लेख से सीखा whatsapp me bank account add kaise kare. इनके बारे में हमने सरल भाषा में जानकारी प्राप्त किये, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

यदि आपके मन में whatsapp Payment से संबंधित कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे।