Pnb एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2022 । Pnb एटीएम कार्ड track कैसे करे

4.5/5 - (2 votes)

Pnb का एटीएम कितने दिनों में आता हैं : ऐसी कई पंजाब नेशनल बैंक के खाता धारक है जो न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई किए हैं मगर अभी तक एटीएम कार्ड नहीं मिला है. जी हां दोस्तों आप मे से कोई खताधारक है जिनका debit कार्ड डिलीवरी नहीं हुआ हैं.

तो आज की इस पोस्ट में हम आपको कई ऐसे तरीके बताएंगे जिसके द्वारा घर बैठे अपने debit कार्ड के details देख सकते हैं इसके साथ एटीएम कार्ड कब मिलेगा इनके बारे में भी जान सकते हैं।

दोस्तों जैसा हम सभी को पता होगा कि जब भी हम न्यू पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपेन कराते हैं तो उसी समय हमारा एटीएम कार्ड भी अप्लाई हो जाता है या फिर करवा देते हैं मगर कम ऐसे ग्राहक हैं जिनका पहले से ही अकाउंट है और अभी न्यू एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किए हैं और कई दिन तक वेट करने के बाद भी कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है.

तो आपको बता दूं कि एटीएम कार्ड दो तरह से अप्लाई करते है पहला ऑफलाइन, दूसरा online. मगर अधिकांश पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक ऑफलाइन करवाई है जो कि शाखा से आवेदन किये है, ऐसे भी खाता धारक हैं जो ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग/ इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा apply किया होगा.

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर एटीएम कार्ड अभी तक प्राप्त कियो नहीं हुआ है इसका कारण क्या है. जब हम एटीएम कार्ड अप्लाई कर रहे थे उस समय कुछ जानकारी गलत दर्ज कर दिये होगे. हो सकता है कि आपका एड्रेस सही नहीं हो, जिसके कारण एड्रेस पर एटीएम कार्ड नहीं प्राप्त हुआ है. दूसरा बैंक ब्रांच document submit नहीं किये होगे. जिसके कारण अपना एटीएम अप्लाई नहीं हुआ है।

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड कैसे चेक करें?Pnb ka atm Kitne din mein aata hai

अब आपको पता करना है कि आपका atm बना है या नहीं, इसे पता करने के लिए 4 ऑप्शन है।

  • मोबाइल बैंकिंग के द्वारा पता कर सकते हैं।
  • इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पता कर सकते हैं।
  • बैंक ब्रांच में जाकर पता लगा सकते हैं।
  • बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करके मालूम कर सकते हैं।

इनमें से तीनों विधि से घर बैठे एटीएम कार्ड की स्थिति पता कर सकते हैं और आपको बता दूं कि एटीएम कार्ड अप्लाई हो चुका है तो आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक sms प्राप्त होगा. इसमें पोस्ट का एक नंबर शो करता है जिसके द्वारा खाता धारक घर बैठे ट्रैक कर सकते हैं कि आपका कार्ड अभी कहां है यानी कि स्टेटस देख सकते हैं।

Pnb एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2022

जब हमलोग पंजाब नेशनल बैंक के न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई करते हैं तब हमारे रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होता है इस दिन से लेकर 7 से 15 दिन के अंदर एड्रेस पर डिलीवरी कर दिया जाता है.

मगर ऐसे कई pnb खाताधारक है जिनका घर छोटे गांव, कस्बे या मोहल्ले में है तो ऐस स्थिति में 15 से 30 दिन का समय लग जाता है. यदि इस बीच भी कार्ड डिलीवरी नहीं होता है तो आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपका एटीएम कार्ड अभी कहां पर है।

इसे भी देखे :-

Pnb एटीएम कार्ड track कैसे करे । PNB ATM tracking status

इसके लिए आपको speed नंबर की जरूरत पड़ने वाली है जो आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर मैसेज के रूप में मिला होगा. यह तब प्राप्त होता है जब आपका डेबिट कार्ड बन जाता हैं तो उसी समय बैंक के तरफ से यह मैसेज भेजा जाता है.

  • तो सबसे पहले आपको मैसेज मे खोले।
  • अब Speed post नंबर कॉपी करे।
  • Indian post साईट सर्च करे।
  • Track Consignment विकल्प पर क्लिक करे।
  • Speed post no EN1113434544IN दर्ज करे।
  • Captcha भरे।Pnb एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2022
  • सर्च बटन पर क्लिक करे ।

इतना करते ही आपके एटीएम की सारी डिटेल दिखाई देने लगेंगे कि कब एटीएम कार्ड अप्लाई किए थे और कब बुक हुआ है तथा कितने दिनों के अंदर पोस्ट ऑफिस तक पहुंच जाएगा, सारा जानकारी दिखाई देगा। तो इसी से अंदाज लगा सकते हैं या पता कर सकते हैं कि डेबिट कार्ड कहां पर है.

यदि आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एसएमएस नहीं प्राप्त हुआ है या फिर s.m.s. डिलीट कर चुके हैं तो इसके लिए आपके पास तीन ऑप्शन है. पहला आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर पता करना होगा, दूसरा pnb बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। तीसरा ऑनलाइन मोबाइल या नेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं।

इसे भी देखे :-

Pnb debit card tracking sms number

जब आपके डेबिट कार्ड बन जाता हैं तब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक संदेश भेजा जाता है और उस tracking s.m.s. नंबर के माध्यम से मालूम कर सकते है जिसे speed post नंबर के भी नाम से जानते हैं. इस EN1113434544IN नंबर के द्वारा pnb debit कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।

अंतिम बात :-

आज हमने इस लेख से सीखा Pnb एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2022. इन के बारे में हमने सरल भाषा में जानकारी प्राप्त किये, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

यदि आपके मन में pnb debit से संबंधित कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे. और हाँ, यदि इसी तरह का पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो दाएं ओर लाल रंग का घंटा प्रेस करके।