जानिये अब: सेंट्रल बैंक का एटीएम कितने दिनों में आता हैं 2023

4.2/5 - (4 votes)

Cbi atm Kitne din mein aata hai : दोस्तों क्या आपने भी न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई किए हैं और अभी तक आपका एटीएम कार्ड नहीं आया है ऐसे में आप परेशान हैं तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे जानकारी शेयर किए हैं जो आपके लिए भी लाभदायक है और आने वाले समय में भी आपके लिए काफी ज्यादा इंर्पोटेंट रहेगा।

जब भी हम सेंट्रल बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करते हैं तो उसी समय से हमारा एटीएम कार्ड प्रोसेस में चला जाता है और कुछ समय के बाद एटीएम कार्ड बन जाता है लेकिन कई ऐसे कारण भी है जिसके बावजूद हमारा कार्ड अप्लाई होने के बावजूद भी समय पर नहीं मिलता है या फिर हमारे एड्रेस पर नहीं पहुंचाया जाता है.

तो सबसे पहले हम जाने वाले हैं कि क्या हमारा एटीएम कार्ड बना है या नहीं और बना है तो कैसे हम ट्रैक कर सकते हैं और यह भी जानेंगे कि एटीएम कार्ड किन-किन प्रक्रिया द्वारा पिन बनाते हैं.

ATM कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करें?

तो सबसे पहले आपको पता करना है कि आपका debit कार्ड बनना भी है या नहीं। और इससे देखने के लिए निम्नलिखित विषय है।

  • मोबाइल बैंकिंग के द्वारा एटीएम कार्ड देख सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग के द्वारा पता कर सकते हैं।
  • बैंक ब्रांच से भी पता कर सकते हैं।
  • बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं।

Cbi के अधिकांश ऐसी खाताधारक है जो ऑनलाइन कार्ड अप्लाई करते हैं इसके बाद ना तो sms आता है ना ही मोबाइल बैंकिंग में शो करता है. तो ऐसे में आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं।

दोस्तों हम मे से काफी ऐसी सेंट्रल बैंक ग्राहक हैं जो किसी ना किसी विधि से एटीएम कार्ड अप्लाई किए हैं हम आपको नीचे विस्तार से एटीएम कार्ड अप्लाई करने के स्टेप बाय स्टेप विकल्प शेयर किए हैं हो सकता है इनमें से किसी भी माध्यम से अपने एटीएम कार्ड अप्लाई किए होंगे।

  • नेट बैंकिंग के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं।
  • मोबाइल बैंकिंग के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं।
  • बैंक ब्रांच से भी अप्लाई कर सकते हैं।

मगर अधिकांश लोग बैंक ब्रांच से हैं डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं यानी बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम फॉर्म जमा करते हैं और वहां से अप्लाई करते हैं मगर हमें से कई ऐसे मोबाइल बैंकिंग या फिर इंटरनेट बैंकिंग यूजर है जो घर बैठे debit कार्ड अप्लाई किये हैं.

तो मैं आपको बता दूं कि जब आप बैंक ब्रांच में जाकर अप्लाई फॉर्म जमा करते हैं तो कई बार बैंक के एंप्लॉय/अधिकारिक फॉर्म को सम्मिट नहीं करते हैं जिसके कारण बैंक में फॉर्म कई दिनों तक रहते है इस स्थिति में भी debit card आने मे अधिक समय लग जाता है।

Central Bank of India ka atm Kitne din mein aata hai

यदि आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम कार्ड अप्लाई किए हैं तो उस दिन से लेकर 7 से 15 दिन के अंदर आपका कार्ड बनकर आपके एड्रेस पर सेंड कर दिया जाता है।Central Bank of India ka atm Kitne din mein aata hai

मगर हम मे से ऐसे कई व्यक्ति हैं जिनका घर गांव, छोटी मोहल्ले या कस्बे में है जिसके कारण पोस्ट ऑफिस तक आने में समय लग जाता है और ऐसे मामले में 15 से 30 दिन भी लग जाते हैं तों इस स्थिति में 30 दिन तक वेट करना पड़ता है मगर एटीएम कार्ड जरूर भेजा जाता है.

यदि 30 दिन के अंदर भी आपका एटीएम कार्ड नहीं मिलता है तो आप बैंक ब्रांच से भी संपर्क कर सकते हैं क्योकि कई बार हमारा एटीएम कार्ड हमारे एड्रेस पर नहीं बल्कि बैंक ब्रांच में भी भेज दिए जाते हैं जिसके कारण हमारा एड्रेस पर नहीं पहुंचाया जाता है.

इसे भी देखे :-

  1. Bob एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2022 ।
  2. Bank of india एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2022
  3. SBI का ATM कार्ड कितने दिन में आ जाता है?

तो आपको एक बार अपने बैंक ब्रांच में विजिट करना है और वहां पर अपना एटीएम कार्ड के लिए विकल्प बताना है फिर भी एटीएम कार्ड नहीं मिलता है.

Central Bank का atm card Track कैसे करे?

यदि आप घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा एटीएम कार्ड ट्रैक करना चाहते हैं कि आखिर आपका एटीएम कार्ड कहां है तो सबसे पहले Bank register mobile number पर मैसेज आया होगा, उस मैसेज को खोले, Speed post नंबर कॉपी करे, Indian post साईट सर्च करे, Track Consignment विकल्प पर क्लिक करें, Speed post no JB2467688 दर्ज करे, अब आपके सामने आपके डेबिट कार्ड के सारे डीटेल्स ओं करेंगे कि अभी आपका एटीएम कार्ड कहां पर है।

Central Bank of India New Atm पिन कैसे बनाएं?

यदि आपके पास भी न्यू एटीएम कार्ड है उसका पिन बनाना चाहते हैं इसके लिए आपके पास 3 ऑप्शन है आप इनमें से किसी भी विधि के द्वारा एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं।

  • Atm मशीन के द्वारा पिन generate कर सकते हैं।
  • मोबाइल बैंकिंग के द्वारा पिन बना सकते हैं।
  • इंटरनेट बैंकिंग से पिन बना सकते हैं।

इनमें से किसी भी विकल्प के द्वारा एटीएम चालू कर सकते हैं मगर आपको बता दूं कि बहुत ऐसे बैंक है जहां पर कस्टमर कॉल के द्वारा पिन जनरेट करने का विकल्प देता है और बहुत से ऐसे भी बैंक हैं जो ऑनलाइन पिन जनरेट करने का सुविधा नहीं प्रदान करता हैं।

इसे भी देखे :-

अंतिम बात :-

आशा करते हैं आज का Central Bank of India ka atm Kitne din mein aata hai. सीबीआई एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है? यह लेख आपके लिए काफी जगह इंपॉर्टेंट रहा होगा.

यदि आपका कार्ड बन चुका है तो आप कैसे ले सकते हैं तथा कैसे ट्रैक कर सकते है. यदि आपका एटीएम कार्ड मिल गया हो तो नीचे कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों से जरूर से जरूर शेयर करते हैं।