Mobikwik UPI ID kaise Banaye। How to create UPI ID in Mobikwik

5/5 - (1 vote)

Mobikwik UPI id kaise banaye : दोस्तों आज के समय में यूपीआई बेस्ट विकल्प है जिससे पैसा का लेन देन कर सकते हैं, जिसे देखते हुये हर कई प्लेटफार्म अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करने लगी, फिलहाल तो Mobikwik भी इस फीचर को ऐड कर दिया है.

लेकिन काफी ऐसे नए ग्राहक हैं जिनको इनके बारे में पता नहीं है ऐसे भी कई Mobikwik उपभोक्ताओं है जो UPI बनाना चाहते हैं तो आज हम इसके बारे में संपूर्ण details जानेंगे. दोस्तों हम सभी को पता है कि आज का समय काफी अलग mobile wallet चलाते है पहले के समय में हम जब भी कोई सामान खरीदते थे.

तो उसके लिए हमें cash देना पड़ता था लेकिन अभी के वक्त में बिना कैश के कुछ भी खरीदते हैं और फिर ऑनलाइन बिल भुगतान करते हैं, ऐसे कई इंडियन e कॉमर्स साइड है जहां पर यूपीआई के द्वारा भी पेमेंट होता है और कहीं ना कहीं हम भी चाहते हैं कि अपने मोबाइल से अपने दोस्तों को या अन्य व्यक्तियों को भुगतान कर पाए।

हम जानते भी हैं कि इंडिया में कई मोबाइल वॉलेट है जैसी कि PhonePe, Google pay, Paytm आदि. लेकिन हम लोग Mobikwik के द्वारा ही पैसा का लेन देन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले हमें भीम यूपीआई बनाना होगा, जो बिल्कुल आसान है।

Mobikwik UPI ID बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत है।

  • Mobikwik ऐप्स इंस्टॉल होना चाहिए।
  • एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • बैंक से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

जब आप यूपीआई बनना रहे हैं, तो इससे पहले यह जान ले आपके बैंक मे कोन सा mobile नंबर लिंक है ताकि रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हो पाये. साथ ही साथ Mobikwik अकाउंट में भी वही मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Mobikwik UPI id kaise banaye?

क्या आप भी Mobikwik इस्तेमाल करते हैं और अभी आप जाना चाहते हैं इसका यूपीआई create कैसे करें। तो हम आपको बता दूँ यह एक e-wallet है जिसके द्वारा हम लेनदेन कर सकते हैं साथ ही साथ मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल और भी कई तरह का बिल भुगतान कर सकते हैं.Mobikwik UPI ID kaise Banaye

आप मे से कई ऐसे व्यक्ति भी होंगे जो घर बैठे लोन प्राप्त करना चाहते होगे, तो मैं आपको बता दूं कि इस मोबाइल वॉलेट के द्वारा लोन भी ले सकते हैं।

  • तो सबसे पहले Mobikwik ऐप खोलें।
  • Profile icon पर क्लिक करे।
  • अब Manage विकल्प पर क्लिक करे।
  • Start Now बटन पर क्लिक करे।
  • अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करे।
  • अब मनपसन्द New UPI डाले।
  • Continue बटन पर क्लिक करे।

अब आपके moblie screen पर You UPI setup is complete. का massage शो करेगा. इसके बाद आप का यूपीआई बन जाएगा, इसी तरीका से आप यूपीआई create कर सकते हैं।

आपको बता दूं कि कई बार failed हो सकता है तो आपको दोबारा कोशिश करना है फिर भी नहीं होता है तो दो या 3 घंटे के बाद कोशिश करना है।

ध्यान : दोस्तों आपको बता दूं कि जब आप Mobikwik में यूपीआई बना रहे हैं तो उससे पहले आपको यह जान लेना है कि आपके बैंक account से कोन सा मोबाइल नंबर लिंक है वही मोबाइल नंबर Mobikwik अकाउंट में भी होना चाहिए।

Mobikwik UPI id बनाने के फायदे?

  • UPI ID से पैसा ले सकते हैं।
  • UPI से भुगतान कर सकते हैं।
  • UPI ID से बिना Tax के transfer कर सकते हैं।

इसे भी देखे :-

अंतिम बात :- आशा करते हैं आज का Mobikwik UPI id kaise banaye यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहा होगा, क्योंकि इस लेख में हम आपको इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर किये, यदि यह लेख पसंद है तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर कर दें।