Indian Bank एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2023

4.2/5 - (4 votes)

Indian Bank एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है : आज के दैनिक जीवन में सभी व्यक्तियों के लिए एटीएम कार्ड इंपोर्टेंट है और आप मे से काफी ऐसे इंडियन बैंक ग्राहक है जो न्यू ATM कार्ड अप्लाई किये हैं. लेकिन प्राप्त नहीं हुआ है. तो आज के इस लेख मे जाएंगे. कि कैसे घर बैठे अपने एटीएम कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि हमारा एटीएम कार्ड बना भी है या नहीं.

तो जब भी हमारा न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई होता हैं तो उस दिन से लेकर 1 महीने के अंदर कार्ड हमारे एड्रेस पर भेज दिया जाता है मगर हम मे से ऐसे कई खाता धारक हैं जो ऑनलाइन या फिर ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई किए हैं और अभी तक एटीएम कार्ड deliverer नहीं हुआ है.

तो मैं आपको बता दूं इसका जो कारण दो हैं पहला आपका एटीएम कार्ड अभी तक बना नहीं होगा, दूसरा कि आप ने जो ATM फॉर्म बैंक मे जमा किए थे, वह फॉर्म सबमिट नहीं हुआ होगा. इसके वजह से भी नहीं बना होगा. जिसके कारण एटीएम कार्ड को प्राप्त नहीं हुआ है।

पता करें एटीएम कार्ड बना है या नहीं?

तो सबसे पहले हमें पता करना है कि हमारा ए टी एम कार्ड तैयार हुआ है या नहीं, यानी हमारा डेबिट कार्ड बना भी है या नहीं, तो इसके लिए आपके पास तीनों ऑप्शन है पहला आप ऑनलाइन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं, दूसरा ऑफलाइन बैंक ब्रांच से भी संपर्क कर सकते हैं,  तीसरा जो कस्टमर केयर के द्वारा है यदि बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं।Indian Bank एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2022

इन तीनों विधि से आप अपने एटीएम कार्ड के बारे में जान सकते हैं कि card बना है या नहीं, यदि बन चुका है और अभी तक आपको कार्ड नही मिला है तो हम आपको ट्रैक करने के बारे में नीचे बताएं हैं।

Indian Bank एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

जब आप न्यू डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो उस दिन से लेकर 7 से 15 दिन के अंदर के एटीएम कार्ड बन कर आपके पते पर भेज दिया जाता है. हालांकि बहुत ऐसे इंडियन बैंक ग्राहक है जिनका गांव, कस्बे, मोहल्ले में हैं जिसके कारण 15 से 1 महीना तक भी लग जाता है तो ऐसे मामले में आपको 1 महा तक wait करना है जब तक आपके एड्रेस पर एटीएम कार्ड डिलीवरी नहीं हो जाए।

मगर ऐसे भी खाता धारक है जिनका एक महीना से भी ज्यादा हो चुका है तो मैं आपको बता दूं 1 महीने से ज्यादा हो चुका है. तो इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच से संपर्क करना है, दूसरा बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके उससे पूछ सकते हैं. कि आखिर मेरा डेबिट कार्ड कियो नहीं deliverer हुआ है।

इसे भी देखे :-

Indian Bank का ATM card Track कैसे करे?

अब बात कर लेते हैं कि घर बैठे एटीएम कार्ड को ट्रैक कैसे करे. तो इसके लिए आपको इंडियन पोस्ट ऑफिस portal खोले, उसके बाद आपको वहां पर स्पीड नंबर डालकर search करे, इसके बाद आपके सामने debit card के सारा डिटेल देखाई देगे. जैसा की डेबिट कार्ड कहां पर है कब आएगा.

लेकिन आपको बता दूं कि कई बार आपका डेबिट कार्ड आपके बैंक ब्रांच में भी भेज दिए जाते हैं जिसके कारण आपके एड्रेस पर deliverer नहीं किया जाता है. तो ऐसे मामले में आप एक बार बैंक ब्रांच जरुर विजिट करें और वहां पर पता लगाएं कि आखिर आप debit कार्ड आया भी या नही।

इंडियन बैंक का डेबिट कार्ड एक्टिव करने के कई विधि हैं?

जब आपके पास एटीएम कार्ड आ जाए, तो आप अपने मोबाइल से या फिर बैंक के ATM मशीन से डेबिट कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं. इसके लिए कई तरीके हैं जिसके माध्यम से आप अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।

  • एटीएम मशीन के द्वारा पिन बना सकते हैं।
  • मोबाइल/ इंटरनेट बैंकिंग से पिन जनरेट कर सकते हैं।
  • बैंक ब्रांच विजिट करके पिन बना सकते हैं।

इसे भी देखे :-

अंतिम बात :-

आशा करते हैं आज का Indian Bank एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2022, यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा helpful रहा होगा क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे जानकारी शेयर किये हैं जो काफी कम खाता धारक को पता था और यदि यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट रहा हैं. तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर से जरूर शेयर कर दें ताकि सभी को पता चल सके कि हम घर बैठे अपने डेबिट कार्ड को देख सकते हैं।