बिना गारंटी के लोन कैसे मिलेगा

3.4/5 - (21 votes)

बिना गारंटी के लोन कैसे मिलेगा यदि आप तत्काल loan लेना चाहते हैं वो भी घर बैठे, इसके लिए किसी बैंक शाखाओं जाने की आवश्यकता नहीं है तो ऐसे में आप कहेंगे कि बिना गारंटर का बैंक ऋृण नहीं देगा। जी हां बिल्कुल सही है कि आज के समय में कोई भी बैंक बिना गारंटर और document का ऋृण नहीं देता है क्योकि यह बैंक की पॉलिसी के अधीन है. मगर आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

हम कुछ ऐसे लोन प्राप्त करने के विधि बताएंगे जहां से आप बिना कागजात और बिना गारंटर का ऋण प्राप्त कर सकते हैं. यदि कोई जानता घर बैठे लेना चाहते हैं तो यहां पर ऑनलाइन प्रोसेसर से करना होगा. जिसे करने के बाद आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे तो इंटरनेट पर काफी सारे फाइनेंस साईट सक्रिय है जिसमें हम तत्काल और लोकप्रिय तथा सरकारी साइट से आवेदन करेगे. जिसके मदद से बिना गारंटर के लोन मिल जाता हैं साथ ही साथ कम ब्याज पर देने वाली app के बारे मे जानेंगे. जिसके मदद से हम कभी भी प्रतिक्रिया कर सकते हैं।

लोन कब लेना चाहिए?

देश में बेरोजगारी की जनसंख्या काफी वृद्धि हुई है जिसमें यदि कोई व्यक्ति अपने रोजगार को शुरू करना चाहते हैं या अपना स्वयं स्टार्टअप चालू करना चाहते हैं. तू सरकार उन सभी व्यक्तियों के लिए दस लाख तक का ऋण आमंत्रित कर रहा है

जैसा हम सभी को पता है कि 2020 मे आने वाली करोना कई लोगों की रोजगार खत्म करके चली गई. अब ऐसे कई व्यक्ति हैं जो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं और उनके लिए पैसा कम है.

अगर आप भी न्यू बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर एजुकेशन के लिए लोन लेना चाहते हैं या होम ऋण लेना चाहते हैं तो आप इन पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते है।

प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2023?How to get loan without guarantee in hindi

भारत सरकार द्वारा चलाए गये टॉप 3 लोन साईट शेयर किया है जिसके माध्यम से आप किसी भी तरह का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Pmmy प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाली लोन साईट है जिसके तहत गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख तक का loan दिया जाता है इसकी स्थापना 8 अप्रैल, 2015 को हुआ था MUDRA ऋणों के रूप में कोई भी व्यक्ति loan के लिए Apply कर सकते है।

यदि कोई जानता लोन लेने के लिए इच्छुक है तो इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। PMMY के तत्वावधान में, MUDRA ने लाभार्थी सूक्ष्म इकाई / उद्यमी के विकास / वित्त पोषण को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध है।

Jansamarth portal केंद्रीय सरकार के द्वारा चलाए गए Jansamarth portal योजना उन सभी गरीब मजदूर लोगों के लिए हैं जिसमें वह अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं चाहे वह महिला हो, लड़की हो या पुरुषों अन्य व्यक्ति वर्गों के विकल्प आवेदन कर सकते हैं.

इस पोर्टल कि खास बात यह है कि सौ से ज्यादा बैंक जुड़े हुए हैं और आप बिना किसी गारंटर के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. सारा प्रोसेसर ऑनलाइन ही होता है।

UMANG भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लोकप्रिय और सिक्योर साइड है जिसमें कई सारे योजना भी जुड़े हैं जो कि जनता के लिए काफी हेल्प करता है यदि आप भारत सरकार के ऑफिशल साइट से लोन लेते हैं तो यहां पर आपको किसी भी तरह का दिक्कत नहीं होगा.

इसके अलावा सरकार उन सभी व्यक्तियों के लिए कम इंटरेस्ट पर लोन प्रोवाइड कराती है हालांकि यह स्वयं नहीं है कई बैंकों के साथ सक्रिय है जिस स्थिति में हर एक देशवासियों सिर्फ pan कार्ड पर आवेदन कर सकता है।

Top 3 प्रधान मंत्री लोन योजना पोर्टल

हम सभी को पता है कि आज के समय में बहुत सारे चीनी एप्लीकेशन आ चुके हैं जहां पर अधिक से अधिक इंटरेस्ट पर लोन मिलता है, ऐसे में कोई भी ऋृण नहीं ले रहे हैं जिसके कारण लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी फ्रॉड साइड या app आ चुके हैं.

जहां पर व्यक्तियों से लोन के नाम पैसा तसूलाता है तो ऐसी फ्रॉड एप्लीकेशन या साइड से बचने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए पोर्टल पर आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

तीन में किसी भी सरकारी पोर्टल से धनराशि के प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही साथ वाहन खरीदने के लिए भी loan Apply कर सकते है यदि आप कोई वाहन ले रहे हैं चाहे मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर, टेंपो इत्यादि ऐसे में यहां से प्राप्त कर सकते हैं.

भारत देश में ऐसे कई राज्य हैं जहां के व्यक्तित्व खेती पर आधारित है और उस गांव शहरों में 70% से 80% किसान भाई हैं जिन्हें अपनी खेती के लिए पैसे की जरूरत होती है वैसे हम सभी को पता ही है कि देश में सभी किसान भाइयों को pm kisan nidhi Yojana को लाभ दिए जाते हैं जिससे वह अपनी फसल को लगा पाए तो इसके लिए भी सरकार काफी मदद कर रही है.

क्योंकि हर 4 महीने के अंदर PKNY योजना वितरण करते हैं. इसके साथ-साथ किसान क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराती है जहां से किसान भाइयों घर बैठे 10,0000 तक का ऋण प्राप्त कर सके.

यदि आप कोई रोजगार खोलना चाहते हैं और इसके लिए आपके पास पैसा नहीं है अभी आप किसी नजदीकी बैंक ब्रांच में दौड़ भाग कर रहे हैं और आपको लोन नहीं मिल रहा है तो आप इन सरकारी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

हमें लोन कैसे मिलेगा?

Loan उसी व्यक्ति को मिलेगा जिनके पास आधार कार्ड या पेन कार्ड होगा, ऐसे व्यक्ति को ही ऋृण दिया जाता है इसे पहले आपको बता दु कुछ ऐसे भी पोर्टल है जहां पर कम से कम 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को लोन दिया जाता है.

लेकिन कुछ ऐसे भी साइड है जहां पर आप 18 से कम के उम्र के व्यक्तियों को लिए ऋृण प्रोवाइड कराये जाती है. परंतु देश भर में एक स्टूडेंट्स है जिनकी वज़ह से उम्र काफी कम है, और आप चाहते होंगे कि आगे पढ़ने के लिए हमें तत्काल ऋृण की आवश्यकता है.

तो यदि आप स्टूडेंट, किसान, बिजनेसमन, ठेकेदार है किसी भी वर्ग के व्यक्ति हैं आप महिला, पुरुष हैं तो भी ऋृण के लिए Apply कर सकते हैं नीचे तीन ऐसे फाइनेंस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी साझा किये हैं. जिसके द्वारा ऋण प्राप्त कर सकते हैं.

  1. Ring pay
  2. StuCred loan
  3. ePayLater

Ring pay से लोन लेना चाहते हैं वो भी ₹10,000 रुपए का 6 महीने के लिये तो कुल ₹10,450 चुकाना होगा। इंटरेस्ट रेट 0% हर महीने लगेगा। यदि आप साल के लिए लेते हैं तो आपको 17% सालाना ब्याज दर जमा करना होगा।

  • Loan amount: ₹ 10,000
  • Tenure: 6 months
  • Interest Rate: 0% per annum
  • Processing Fee + GST : ₹400 (4%)
  • Total Interest: ₹0
  • One Time Initiation Fee: ₹50.
  • EMI: ₹ 1667
  • APR: 17%
  • Total loan repayment amount is ₹ 10,450.
  • Total Cost of the Loan = Interest Amount + Processing Fees + Initiation Fee = ₹0 + ₹400 + ₹50 = ₹450
Stucred app से पैसा कैसे मिलेगा

यदि आप एक students ऋृण की तलाश कर रहे हैं तो आप यहां पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं loan Apply वही स्टूडेंट कर सकते हैं जो एक students हो, 15 साल से 25 साल तक होना चाहिये, किसी भी College या स्कूल में एडमिशन होना चाहिए।

आप 1,000 रुपए 90 दिनों के लिए लेते हैं। जिसमें आपको 0% ब्याज लगा हैं जो कि Processing Fee: ₹60 होता है तो आपको 1,060 रुपए चुकाना होगा। इसके साथ आपको किसी भी सर्विस के लिए pay नहीं करना होगा।

  • ऋृण पैसा – ₹1000
  • अवधि – 90 days
  • ब्याज दर – 0%
  • प्रक्रमण संसाधन शुल्क – ₹60
  • कुल दर ब्याज – 90 दिन = 60 रुपया
  • कुल भुगतान राशि – ₹1,000+ ₹60= ₹1,060

ePayLater जो व्यक्ति कोई भी बिजनेस स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए बैंक के इधर-उधर चक्कर काटने पर भी नहीं मिल रहा है तो इसके लिए ePayLater से 25 लाख तक का बिजनेस ऋृण के लिए Apply कर सकते हैं. लोन को लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बिजनेस डोकोमेंट साझा करना होगा.

निष्कर्ष :

उम्मीद करते हैं आज का बिना गारंटी के लोन कैसे मिलेगा यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा helpful रहा होगा इसी तरह का और आर्टिकल पढ़ने के लिए , और आप कौन सा लोन लेना चाहते हैं नीचे कमेंट करें, आशा करते हैं कि यह आर्टिकल को  अपने दोस्तों तक जरूर शेयर कर दे।

इसे भी पढ़े :-