ICICI बैंक Credit Card PIN कैसे बनाए 2023 – ( iMobile app से)

5/5 - (1 vote)

आज की इस पोस्ट में जानेंगे आईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पिन generate कैसे करें, जी हां दोस्तों आप मे से काफी ऐसे खाता धारक थे जो इंटरनेट पर How to generate ICICI Credit Card PIN through iMobile app सर्च कर रहे थे इसीलिए हमने सोचा क्यों ना हिंदी में आप सभी को इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर करें।

आईसीआई के सभी खाता धारक को क्रेडिट कार्ड के बारे में पता होगा शायद आप भी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते हैं और क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं और कई नुकसान हैं आज हम इनके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं जानेंगे. जबकि आप सभी को पता ही है आज हम आपको क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के कितने विधि हैं उनके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

How to generate ICICI Credit Card PIN through iMobile app?

मोबाइल बैंकिंग : ऐसे कई आईसीआई बैंक खाता धारक है जिनके फोन में आईसीआई बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है कहीं ना कहीं आपके फोन में भी iMobile बैंकिंग होगा तो आप घर बैठे क्रेडिट कार्ड पिन बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं है बस मोबाइल बैंकिंग को ऐक्टिव होना चाहिये।How to generate ICICI Credit Card PIN through iMobile app

  • सबसे पहले iMobile ऐप खोलें।
  • अब mPIN डालकर लॉग करे।
  • Services ऑप्शन सिलेक्ट करे।
  • अब Card pin Services ऑप्शन सिलेक्ट करे।
  •  Credit card PIN generation सिलेक्ट करे।
  • Credit कार्ड नंबर सलेक्ट करे।
  • अब न्यू credit card PIN डाले।
  • कन्फर्म 4 digit क्रेडिट कार्ड PIN डाले।
  • रजिस्टर मोबाइल डाले।
  • Submit बटन पर क्लिक करे।
  • अब OTP डाले।
  • Submit पर क्लिक करे।

अब मोबाइल स्क्रीन पर credit card PIN Generated successfully. मैसेज शो करेगा इसका मतलब है कि जो आपने अभी क्रेडिट कार्ड का पिन बना रहे थे वहीं बन चुका है अब आप कार्ड के द्वारा क्रेडिट ले सकते हैं।

इसे भी देखे :-

फ्रेंड आप में से ऐसे कई ग्राहक है जिसका मोबाइल बैंकिंग एक्टिव नहीं है ऐसे में आप भी जनना चाहते हैं कि हम कैसे क्रेडिट कार्ड पिन बना है तो इसके लिए आपको icici customer Care के द्वारा बनना सकते है इनके बारे में पूरी जानकारी नीचे मिल जाएगी।

ICICI bank credit card PIN kaise banaye?

ऐसे कई खाताधारक हैं जिनके पास क्रेडिट कार्ड होगा और अभी आप इस क्रेडिट कार्ड का पिन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आईसीआई बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पिन जनरेट कर सकते हैं. इस 1800 200 3344 पर कॉल करना है।

  • 1800 200 3344 पर call क्लिक करे।
  • भाषा चयन करे।
  • उसेक बाद credit Card आप्शन सलेक्ट करे ।
  • जनरेट क्रेडिट कार्ड के आप्शन को सलेक्ट करे ।
  • आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट OTP इंटर करे ।
  • अगली स्टेप में आपको नया पिन सलेक्ट करने को बोला जायेगा।
  • तू जो भी आप pin रखना चाहते हैं उसे डाले।
  • दोबारा उसी पिन को डाले, यानी वही पिन कन्फर्म करने के बोला जायेगा।

तो इसी विधि से आईसीआई के toll free नंबर पर कॉल करके credit कार्ड चालू कर सकते हैं जिनको इनके बारे में पता नहीं होगा।

दोस्तों यदि आपके पास डेबिट कार्ड है उसका पिन बनाना चाहते हैं तो ऑलरेडी इस साइट पर आर्टिकल मिल जाएगा आप बड़ी आसानी से अपनी भाषा में अनुवाद कर हैं और डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं.

इसे भी देखे :-

अंतिम बात :-

आज हमने इस लेख से सीखा ICICI bank credit card PIN kaise banaye. इन के बारे में हमने सरल भाषा में जानकारी प्राप्त किये, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

यदि आपके मन में ICICI बैंक से संबंधित कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे. और हाँ, यदि इसी तरह का पोस्ट पढ़ने के लिए लाल रंग का घंटा प्रेस करके ताकि लेटेस्ट – लेटेस्ट जानकारी आपको पहले प्राप्त हो सके।