धनलक्ष्मी बैंक Net Banking Registration कैसे करें

Rate this post

Dhanalakshmi Bank Net Banking Registration : क्या आपका भी धनलक्ष्मी बैंक में खाता है और अभी आप नेट बैंकिंग चालू करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको नेट बैंकिंग कैसे Activate करें और लॉगिन कैसे करें। इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर किये हैं बस अपको आर्टिकल लास्ट तक पढ़ चाहिए.

दोस्तों जैसा हम सभी को पता है कि आज के समय में हर बैंक अपने कस्टमर को मोबाइल बैंकिंग से लेकर इंटरनेट बैंकिंग सेवा प्रदान करते हैं ताकि कस्टमर अपने इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा उन सभी सर्विस का लाभ उठा पाए जो बैंक देना चाहती है ऐसे में आप भी Net बैंकिंग के द्वारा पैसा भेज सकते हैं, लोन ले सकते हैं, Debit क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं इत्यादि।

Net banking बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत है?

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि नेट बैंकिंग बनाने में किन-किन चीजों की आवश्यकता होने वाली है।

  • धनलक्ष्मी बैंक में खाता होना चाहिए।
  • Debit Card या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
  • बैंक से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • कस्टमर आईडी होना चाहिए।

जब आप इंटरनेट बैंकिंग चालू करेंगे तो इन सभी चीजों की आवश्यकता होने वाले हैं जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बता चुके हैं कि कब क्या लगेगा यदि अपना कस्टमर आईडी पता नहीं है तो आप तीन तरीका से मालूम कर सकते हैं पहला पासबुक में देख सकते हैं बैंक branch से ले सकते हैं या टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं।Dhanalakshmi Bank Net Banking Registration kaise kare

आपको बता दूं कि जब आप धनलक्ष्मी Bank में पहले बार खाता खुलते हैं उसी समय बैंक पासबुक और netbankig id देता है. यदि आपके पास नेट बैंकिंग आईडी है तो ठीक है यदि नहीं है तो आप बैंक ब्रांच में जाकर भी ले सकते हैं या फिर एक फॉर्म भरकर आवेदन दे सकते हैं.

यह from Dhanalakshmi Bank ऑफिशियल साइट पर मिल जाएगा या फिर लिंक पर क्लिक करके सेव कर सकते हैं इसके बाद इस from पर उपलब्ध सभी विवरण को सही सही भरकर जमा कर दें।

Dhanlaxmi Bank Net Banking चालु कैसे करें?

आपको बताना चाहूंगा कि धनलक्ष्मी बैंक को dhanbank भी कहते हैं ऐसे कई खाताधारक होंगे जिनको इन के बारे में पता नहीं हू. जब netbankig आईडी प्राप्त हो जाए तब आप आसानी से अपना नेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं बस स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके।

  • Netbankig I’d डाले।
  • Generate password online ऑप्शन पर क्लिक करे।Dhanalakshmi Bank Net Banking password online generation
  • अब Atm card का पूरा नंबर डाले।
  • एटीएम PIN डाले।
  • Submit बटन पर क्लिक करे।
  • अब OTP डाले।
  • खाली box मे टिक मार्क लगाये।
  • Submit बटन पर क्लिक करे।
  • अब new Login password इंटर करे।
  • दूसरा Login password डाले।
  • इसके बाद Transaction password डाले।
  • दूसरा Transaction password डाले।
  • Submit ऑप्शन पर क्लिक करे।

Password successfully changed massage  इस तरह का मैसेज शो करेगा इसका मतलब है कि आपने इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड जनरेट कर चुके हैं अब आप इंटरनेट बैंकिंग का आनंद ले सकते हैं।

dhanbank internet banking login?

यदि आप धनलक्ष्मी बैंक के नेट बैंकिंग मे लॉगइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको धन बैंक के netbankig ऑफिशियल साइट खोलें और उसके बाद लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Netbankig id डाले।
  • Login बटन पर क्लिक करे।
  • अब login password डाले।
  • खाली box मे टिक मार्क लगाये।
  • Login ऑप्शन पर क्लिक करे।

अब आप अपने नेट बैंकिंग id लॉगिन हो चुके हैं यहां पर सभी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जो आप लेना चाहते हैं नीचे हम आपको इंटरनेट बैंकिंग के कौन-कौन सी सुविधा है जो आपको प्राप्त होने वाले हैं इसके बारे में बताये।

Netbankig ऐक्टिव करने के फायदे?
  • पैसा भेज सकते हैं।
  • लोन ले सकते हैं।
  • Debit क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं।
  • मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।
  • बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं
  • FD/RD कर सकते हैं
  • एटीएम डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
  • मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं।
Dhanlaxmi Bank Customer Care Number?

ऐसी कई धनलक्ष्मी बैंक खाताधारक हैं जो कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर ढूंढ रहे थे इसलिए हमने सोचा क्यों ना किसी आर्टिकल में आपको इंडिया के सभी टोल फ्री नंबर के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया जाए. आप अपने धनलक्ष्मी बैंक के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करके बैंक के सभी सर्विस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे :-

अपना IFSC कोड पता कर सकते हैं, एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं, एटीएम कार्ड पता कर सकते है, बैंक अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हैं, इंटरनेट बैंकिंग के जानकारी ले सकते हैं, मोबाइल बैंकिंग के बारे मे पता कर सकते हैं, कस्टमर आईडी प्राप्त कर सकते हैं, एटीएम पिन कैसे बनाएं। धनलक्ष्मी बैंक टोल फ्री नंबर 1800 425 1747.

044 4241 3000 (फोन बैंकिंग)
048 76613 000 (कस्टमर सर्विस)
080 6774 7700 ( बैलेंस इंक्वायरी मिस कॉलिंग नंबर)
088 93553553 (Debit कार्ड ब्लॉक नंबर)

इसे भी देखे :-

अंतिम बात :-

आज हमने इस लेख से सीखा Dhanalakshmi Bank Net Banking Registration कैसे करें और dhanbank internet banking login कैसे करे. इन दोनों के बारे में हमने सरल भाषा में जानकारी प्राप्त किये, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

यदि आपके मन में Dhanalakshmi Bank से संबंधित कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे. और हाँ, यदि इसी तरह का पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो दाएं ओर लाल रंग का घंटा प्रेस करके।